पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता जनता का भरोसा जीतने के खातिर मंगलवार से जन विश्वास यात्रा पर निकल चुके हैं। अपनी 11 दिन की इस यात्रा पर रवाना होने से पहले तेजस्वी ने राजधानी पटना में अपने आवास पर पूजा-अर्चना की और गाय को रोटी खिलायी। इसके अलावा, अपने पिता एवं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया। अपनी पुत्री कात्यायनी को गोद में लेकर प्यार किया तथा उसके पैर को अपने माथे पर रखा।
लालू यादव ने तेजस्वी को आशीर्वाद देते हुए उनके बारे में कहा़ कि पूरा आशीर्वाद है। बहुत काम किया है आगे भी करेगा। जनता जनार्दन से मेरी अपील है इसके मनोबल को बढ़ाएं ताकि वह अपना लक्ष्य हासिल कर ले। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमारे साथ जो किया वह अनुचित था। वह हमेशा भागते हैं। हम कभी साझेदारी नहीं तोड़ते।
यात्रा पर रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास राज्य के लोगों के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है और न ही उनके पास गठबंधन बदलने का कोई कारण था। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के मत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें जवाब देगी।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोग राजद पर अपना प्यार लुटा रहे हैं, यही कारण है कि यह लंबे समय से विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी रही है। मैं उनसे आग्रह करने जा रहा हूं कि वे हमें और भी मजबूती से समर्थन दें ताकि हम उनके लिए काम कर सकें। बता दें कि तेजस्वी यादव की इस जन विश्वास यात्रा का समापन एक मार्च को होगा।
Be First to Comment