एक प्रयास मंच द्वारा जिलाधिकारी को एक आवेदन सौंपा गया, जिसमें मैट्रिक परीक्षा से पहले शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी निर्माण के लिए काटी गई सड़क और नाला निर्माण को पूरा करने, साथ ही, परीक्षा केंद्र के पास एक चलंत शौचालय, पानी की व्यवस्था की मांग की गई हैं।
मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी निर्माण के लिए काटी गई सड़क और नाला निर्माण सही समय पर पूरा नहीं होने से लोगों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पूर्व इंटर की परीक्षा देने आए परीक्षार्थी भी ट्रैफिक में फंसे तो कई चोटिल हुए। संजय रजक ने आगे कहा कि 15 फरवरी गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरु होने वाली हैं और इन बच्चों को ऐसी घटना का सामना ना करना पड़े इसके लिए पहले से ही सही व्यवस्था की जाए।
साथ ही परीक्षा देने आए बच्चों और उनके परिजनों को परीक्षा केंद्र के बाहर शौचालय और पानी की व्यवस्था नहीं होने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे में परीक्षा केंद्र के बाहर में एक चलंत शौचालय और पानी की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने अपने मंच के माध्यम से मैट्रिक परीक्षा के छात्र-छात्राओं से निवेदन किया हैं कि सभी परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे।
Be First to Comment