Press "Enter" to skip to content

अंतरिम बजट 2024 में दो नए रेल इकोनॉमिक कॉरिडोर की मुजफ्फरपुर से जुड़ने की संभावना!

मुजफ्फरपुर: अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे को तीन नए रेल इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात दी है। इनमें से दो मुजफ्फरपुर से जुड़ने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों के अनुसार इनर्जी, मिनरल और सीमेंट कॉरिडोर का मार्ग गोमो-बरौनी-मुजफ्फरपुर-गोरखपुर और हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर का हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी-कटिहार होने की संभावना है। हालांकि पूमरे की ओर से इस पर फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Budget 2024: वंदे भारत स्टैंडर्ड में बदलेंगे 40 हजार साधारण रेल डिब्बे, तीन  बड़े रेलवे इकोनॉमिक कॉरिडोर का भी ऐलान - Railway budget 40000 normal rail  bogeys will converted ...

मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पीएम गति शक्ति कार्यक्रम के तहत यह कॉरिडोर बनाने की योजना है। इससे लॉजिस्टिक्स में बेहतरी आएगी और ढुलाई की लागत भी कम हो सकेगी। हाई ट्रैफिक गलियारों में भीड़भाड़ कम होने से पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में सुधार होगा। पूमरे के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक रेलवे बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। हालांकि, दोनों कॉरिडोर के इस क्षेत्र से जुड़ने की संभावना है। इससे क्षेत्रों में कनेक्टिविटी के साथ आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

सोनपुर-समस्तीपुर के विभिन्न रेलखंडों पर 23 ओवर व अंडरब्रिज के लिए भी अंतरिम बजट में प्रावधान किये गये हैं। इसके लिए छह करोड़ नौ लाख रुपये मिले हैं। इसमें मुजफ्फरपुर-सुगौली के अतिरिक्त बेतिया-छावनी रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ओवरब्रिज निर्माण को छह करोड़ रुपये दिये गये हैं। इसके निर्माण में अब तेजी आएगी। इसके अलावा रामदयालु नगर-मुजफ्फरपुर, रामदयालुनगर तुर्की, मुजफ्फरपुर-नारायणपुर अनंत, मोतीपुर यार्ड, थलवारा-लहेरिया सराय, मोतीपुर-महवल, दरभंगा यार्ड, बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर-सुगौली एलसी के ऊपर ओवरब्रिज के लिए एक-एक लाख का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही 34 रेलखंडों पर सुरंग व पहुंच पथ के लिए 15 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *