पटना: नीतीश कुमार के इंडिया ब्लॉक छोड़ने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन पर अपना रिएक्शन दिया है. राहुल गांधी ने कहा है, नीतीश कुमार थोड़ा सा दबाव नहीं झेल पाए और दबाव पड़ते ही यूटर्न ले लिया. राहुल गांधी ने बिहार के पूर्णिया में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक दिन पहले ही बिहार में प्रवेश कर चुकी है और आज वह झारखंड के लिए निकल जाएगी. राहुल गांधी ने पूर्णिया की रैली में कहा, बिहार में महागठबंधन सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ेगा. हमें किसी नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है।
पूर्णिया की रैली में राहुल गांधी ने कहा, जब अखिलेश का भाषण चल रहा था तो बघेल ने एक चुटकुला सुनाया, जो बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में कहा जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा, आपके मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के लिए गए. बड़ा धूमधाम था. वहां भाजपा के नेता और गवर्नर साहब बैठे थे. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री सीएम हाउस के लिए निकल जाते हैं। गाड़ी में उन्हें पता चलता है कि वह अपना शॉल गवर्नर हाउस में भूल आए हैं. इस पर वह ड्राइवर से गवर्नर हाउस चलने को कहते हैं. गवर्नर हाउस पहुंचने पर गवर्नर कहते हैं, अरे, इतनी जल्दी आ गए. राहुल गांधी ने कहा, बिहार की ऐसी हालत हो गई है. आपके मुख्यमंत्री थोड़ा सा दबाव पड़ता है और टूट जाते हैं, यूटर्न ले लेते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, एनडीए में जाकर नीतीश जी फंस गए हैं. मैंने उनसे सीधे शब्दों में कहा कि आपको बिहार में जातीय जनगणना करानी होगी और हमने राजद के साथ मिलकर जातीय सर्वे पर जोर दिया. इससे भाजपा डर गई. वह इसके विरोध में थी. नीतीश कुमार जी फंस गए और भाजपा ने उन्हें बैकडोर मुहैया करा दिया. हमारे गठबंधन की जिम्मेदारी लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने की है. इसके लिए हमें किसी नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है.
Be First to Comment