Press "Enter" to skip to content

“नीतीश कुमार म’र जाएंगे, मिट जाएंगे लेकिन बीजेपी के पाले में नहीं जाएंगे”: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

पटना: बिहार की राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच दूरी बढ़ रही है। नाराजगी की वजह से लालू यादव ने मकर संक्रांति पर नीतीश कुमार को इस बार दही का टीका लगाकर आशीर्वाद नहीं दिया और 90 दिनों बाद राबड़ी देवी के आवास पर गए, नीतीश कुमार 10 मिनट में ही लौट गए।

Lalu Yadav और Nitish Kumar के बीच खटास या सबकुछ नॉर्मल? 'दही के टीके' को  लेकर शुरू हुई सियासी अटकलें - lalu yadav and nitish kumar political tension  increases claims bjp leader

कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार पलटी मारेंगे और बीजेपी के साथ एनडीए में चले जाएंगें। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस इसके संकेत भी दे चुके हैं। इसे लेकर जदयू के बड़-बोले विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है। एमएलए ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नसीहत देना शुरू कर दिया है। कहा है कि नीतीश कुमार ने यह काम किया तो उनका राजनैतिक पतन हो जाएगा। उन्होंने जीतनराम मांझी पर भी विवाद पैदा करने वाला बयान दिया।

गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार मर जाएंगे, मिट जाएंगे लेकिन बीजेपी के पाले में नहीं जाएंगे। अगर उन्होंने ऐसा किया तो नीतीश जी का राजनीतिक पतन हो जाएगा। जदयू विधायक ने कहा कि मैं पहले बीजेपी में था। लेकिन अब मैं उसे पार्टी को नहीं मानता।

\

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *