Press "Enter" to skip to content

केके पाठक ने एक बार फिर से बढ़ाई अपनी छुट्टियां, अब इस तारीख तक रहेंगे अवकाश पर

पटना: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अभी ऑफिस ज्वाइन नहीं करने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, केके पाठक ने एक बार फिर से अपनी छुट्टियां बढ़ा दी हैं. अब वह 30 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे. इस बीच चर्चा तो ये भी है कि आगामी 2-3 दिन में केके पाठक की जगह शिक्षा विभाग को नया अपर मुख्य सचिव मिल सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि केके पाठक की छुट्टियां 16 जनवरी मंगलवार (16 जनवरी) को खत्म हो रही थी।

Today KK Pathak leave last day will he extend tomorrow or take ACS charge  in education department - केके पाठक के अवकाश का आज आखिरी दिन, कल छुट्टी  बढ़ाएंगे या शिक्षा विभाग

केके पाठक 8 जनवरी से छुट्टी पर चल रहे हैं. उन्होंने 8 जनवरी से 16 जनवरी तक स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी ली थी. केके पाठक की छुट्टी से उनके विरोधी काफी खुश हैं. फिलहाल, छुट्टी के दौरान उन्होंने अपना चार्ज सचिव वैद्यनाथ यादव को दिया था. इसलिए उनकी अनुपस्थिति में शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यानाथ यादव एजुकेशन डिपार्टमेंट का कामकाज देख रहे हैं।

बता दें कि केके पाठक जून 2023 में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद का चार्ज लिया था. तभी से अपने फैसलों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ था जिससे केके पाठक के इस्तीफे की खबरों ने जोर पकड़ा था. अब एक बार फिर से केके पाठक की जगह दूसरे अधिकारी की नियुक्ति की खबर सामने आई है।

उधर केके पाठक की गैरमौजूदगी में नियोजित शिक्षकों के लिए आई गुड न्यूज आई है. बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की स्वीकृति दे दी है. हालांकि, इसके साथ एक पेच फंसा हुआ है. इन नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में पास होने के बाद ही नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी बन पाएंगे. बोर्ड को सूबे के करीब 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों की परीक्षा लेनी है. बताया गया है कि मार्च-अप्रैल 24 में सक्षमता परीक्षा संभव है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *