पटना: बिहार की राजधानी पटना में आए दिन ऐसे-ऐसे पोस्टर लगते है, जो सूबे की सियासत में हलचल पैदा कर देते है. अटकलों के बाजार को पूरी तरह से गर्म कर देते है। इन्हीं सब के बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार का पोस्टर लगा है। इस पोस्टर पर जो बातें लिखी गई हैं, उन बातों से सियासी हलकों में एक अलग तरह की चर्चा होने लगी है। चर्चा तो यहां तक होने लगी है कि नए साल में क्या बीजेपी में बदलाव होने जा रहा है. क्या इसका ये पोस्टर इशारा तो नहीं है?
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का 5 जनवरी को जन्मदिन है। ऐसे में जन्मदिन से पहले पटना में अलग-अलग चौक चौराहों पर पोस्टर लगाकर सुशील मोदी को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है. लेकिन एक पोस्टर ऐसा भी है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर एक पोस्टर लगाकर सुशील मोदी को जन्मदिन की बधाई दी गई है. इस पोस्टर में सुशील मोदी को बिहार बीजेपी का संकटमोचक बताया गया है. पोस्टर पर हनुमान जी और सुशील मोदी की बड़ी सी तस्वीर है। यह पोस्टर सुशील मोदी फैंस एसोसिएशन बिहार की ओर से लगाया गया है। बता दें कि सुशील कुमार मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को हुआ था. सुशील मोदी के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही जिस तरह से बधाई दी जा रही है. उससे सूबे का सियासी टेंपरेचर बढ़ गया है. साल 2024 लोकसभा चुनाव होने वाला है. लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. सियासी हलकों में इस बात की चर्चा हो रही है कि कहीं नए साल में बीजेपी बड़ा बदलाव तो नहीं करने जा रही है।
Be First to Comment