Press "Enter" to skip to content

बिहार में पोस्टर वार: नीतीश कुमार के अलावा लगा सुशील मोदी की बधाई वाला पोस्टर

पटना: जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार को दिल्ली से पटना आ रहे हैं। राजधानी में उनके स्वागत और अध्यक्ष बनने की बधाई-शुभकामनाओं वाले बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इसी बीच बीजेपी ने एक खेला कर दिया है। नीतीश कुमार की पोस्टर के पैरलल बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील  कुमार  मोदी को भी पोस्टर लगाकर बधाई दी गई है। सुशील मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं जबकि आज उनका जन्मदिन है ही नहीं। पोस्टर में उन्हें भीष्म पितामह भी बताया गया है।

sushil modi congratulated cm nitish kumar said bihar will grow further  under your leadership - सुशील मोदी ने दी सीएम नीतीश को बधाई, कहा- आपके  नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा, बिहार

जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं रहने के बावजूद नीतीश कुमार अपनी पार्टी के सर्वेसर्वा थे और राष्ट्रीय अध्यक्ष में भी उनकी बात काटने की ताकत नहीं थी। ललन सिंह खुद को केयरटेकर और नीतीश कुमार को पार्टी का मालिक कई बार सार्वजनिक रूप से बताया। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ माह पहले पार्टी की कमान अपने हाथो में लेना नीतीश कुमार की बड़ी सियासत का हिस्सा है। पहले से कहा जा रहा था कि इस बदलाव का बिहार की राजनीति पर बड़ा असर  दिखेगा। वह शुरू भी हो गया है। इधर नीतीश अध्यक्ष बने और उधर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया। अब बीजेपी नेता और नीतीश के करीबी सहयोगी रहे सुशील मोदी को जन्मदिन से पहले बधाई देना शुरू कर दिया गया है। सुशील मोदी का जन्मदिन 5 जनवरी को है। लेकिन शनिवार 30 दिसंबर को ही पटना में बधाई के पोस्टर लगा दिए गए। जहां नीतीश को बधाई देने वाली होर्डिंग लगाई गई हैं वहीं सुशील मोदी के भी पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में सुशील मोदी को बिहार बीजेपी का भीष्म पितामह बताया गया है जबकि असल में कैलाशपति मिश्र को बिहार बीजेपी का भीष्म पितामह कहा जाता था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *