

15 करोड़ को लेकर सामने आई जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार सुशांत के बैंक खातों से कोई भी बड़ी रकम रिया या उनके परिवारवालों के खातों में जमा नहीं हुई है. सुशांत के चार बैंक खाते थे, जिनमें से केवल एक ही खाते का इस्तेमाल वह लेन-देन के लिए किया करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सुशांत यूरोप टूर पर गए थे, तब उन्होंने कुछ पैसे दूसरे बैंक में ट्रांस’फर किये थे. ईडी रिया द्वारा ली गई 2 प्रॉपर्टी के पैसों की भी जांच कर रही है. वहीं, पिछले एक साल में सुशांत के खाते से कितने नकद पैसे निकले हैं, इसकी भी जां’च ईडी कर रही है. फिलहाल अभी तक एजेंसी को कोई भी संदि’ग्ध ट्रांजे’क्शन नहीं मिला है.
सुशांत ने रिया को गिफ्ट की थी महंगी घड़ी
बता दें, धन निकासी की राशि 55 लाख रुपये बताई जा रही है, जो कि सुशांत के कोटक बैंक के प्राइमरी अकाउंट से संबंधित है. ईडी फिलहाल इन ट्रांजे’क्शन की जां’च करने में जुटी हुई है. पिछले वित्त वर्ष की शुरुआत में सुशांत के अकाउंट में लगभग 15 करोड़ रुपये थे, जिनका इस्तेमाल टैक्स और यात्रा संबंधित खर्चों के लिए किया गया है. यह भी जानकरी सामने आई है कि रिया सुशांत के किसी भी बैंक खाते में नॉ’मिनी नहीं हैं. वहीं, उनकी बहन प्रियंका का नाम एफडी और म्यूचुअल फंड निवेश खातों में बतौर नॉ’मिनी दर्ज है. ईडी के पूछताछ में यह बात सामने आई है कि सुशांत ने रिया को ओमेगा की महं’गी घड़ी दी थी.



Be First to Comment