पटना: इंडिया गठबंधन के दिल्ली में होने वाली बैठक में जाने से पहले लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू के बयान पर पलटवार करते हुए करारा प्रहार किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव को अपने हार की गिनती याद है कि नहीं। राजद सुप्रीमो के साथ-साथ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जुबानी हमला किया। गिरिराज सिंह ने भी लालू यादव और नीतीश कुमार को चैलेंज किया है।
लालू यादव ने इंडिया गठबंधन की भाग लेने के लिए दिल्ली जाने से पहले एक बयान देकर बिहार के राजनीति को गरमा दिया। उन्हें नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने की बात कही तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू के साथ नीतीश को भी लपेट लिया। लालू के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि वे मजाक कर रहे होंगे। उन्हें कितनी बार हार का सामना करना पड़ा है इसकी गिनती याद है कि नहीं। पांच राज्यों के चुनाव में इंडी गठबंधन की क्या हालत हुई है इसे पूरा देश जानता है। सम्राट चौधरी ने कहा कि “लालू प्रसाद यादव बिहार में आपराधिक छवि के नेता हैं। इसे जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने कानूनी तौर पर साबित कर दिया है। जदयू के नेताओं ने सबूत देकर बता दिया कि लालू जी अपराधी हैं और चारा चोरी करने वाले हैं। तो वह नरेंद्र मोदी का क्या बिगाड़ पाएंगे।”
भाजपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब एनडीए छोड़कर भागे थे तो लग रहा था कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो जाएंगे। हमें भी ठीक लगा क्योंकि हम भी बिहारी हैं। लेकिन उनका लोगों ने क्या हाल कर दिया है यह सभी जानते हैं। पूरा देश देख रहा है कि नीतीश कुमार आजकल क्या-क्या बोल जाते हैं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर उन्हीं की भाषा में अंड बंड बोलने का आरोप लगाया। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ काफी मेहनत किया। लेकिन, इंडी गठबंधन के लोगों ने उनका बुरा हाल कर दिया।
इधर इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक पर तंज करते हुए केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि सब अपने स्वार्थ के लिए एकजुट हुए हैं। बैठक में स्वार्थ का बंटवारा होने वाला है। किसी में हिम्मत नहीं है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सके। कहा कि हिम्मत है तो मोदी जी के खिलाफ एक उम्मीदवार मैदान में उतार दे और जीत कर दिखा दे।
Be First to Comment