पटना: पांच राज्यों में से तीन राज्य हारने के बाद कांग्रेस जहां दबाव में है और सहयोगी दलों की ओर से उस पर भारी दबाव है। इसी कारण इंडिया की बैठक टाल दी गई है, वहीं बताया जा रहा है कि जनवरी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश जाने वाले हैं। जनवरी में नीतीश कुमार की पहली रैली पीएम मोदी के गढ़ बनारस में हो सकती है।
दूसरी रैली अंबेडकरनगर में कराने की योजना है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के नजदीकी नेता बनारस और अंबेडकर नगर में रैली की तैयारियों का जायजा लेकर लौट चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार की रणनीति यह है कि बनारस में पहली रैली में दम दिखाकर भाजपा को तो भयभीत किया ही जाए, सहयोगी दलों को भी आंख दिखाने में इससे बड़ी मदद मिल सकती है. खासकर कांग्रेस को नीतीश कुमार एक बड़ा संदेश देना चाहते हैं, ताकि वह पीएम पद के प्रत्याशी और इंडिया के संयोजक पद को लेकर रोड़ा न अटकाए।
Be First to Comment