Press "Enter" to skip to content

केके पाठक ने दो यूनिवर्सिटी के वीसी का रोका वेतन, कहा- “जब तक रिजल्ट नहीं, तब तक वेतन नहीं..”

पटना: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विश्वविद्यालयों में परीक्षा परिणाम देरी से जारी किए जाने के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। शिक्षा विभाग ने बिहार के दो विश्वविद्यालयों के वीसी और प्रोवीसी समेत अन्य पदाधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है। उनसे कहा गया है कि जब तक स्टूडेंट्स का लंबित रिजल्ट नहीं जारी होगा, तब तक उन्हें सैलरी नहीं मिलेगी। परीक्षा परिणाम समय पर जारी नहीं होने पर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

ias kk pathak warned universities to regularize session in three months axs | बिहार: IAS केके पाठक की विश्वविद्यालयों को चेतावनी, तीन महीने में नियमित करें सत्र, नहीं तो बंद होगा वेतन

जानकारी के मुताबिक परीक्षाफल के प्रकाशन में विलंब होने को लेकर शिक्षा विभाग ने मगध विश्वविद्यालय बोधगया और जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी और वित्त मरामर्शी का वेतन बंद कर दिया है। विभाग ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा है कि विलंबित परीक्षाओं के लंबित परीक्षाफल के प्रकाशन होने तक वेतन स्थगित रहेगा। विभाग ने कहा है कि रिजल्ट में लेटलतीफी से स्टूडेंट्स को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

दिवाली से पहले दिल्ली में फिर बढ़ा श्रमिकों का न्यूनतम वेतन, जानें कितनी बढ़ी सैलरी - delhi govt increased minimum wage of workers Before Diwali ntc - AajTak

विभागीय आदेश में कहा गया है कि मंगलवार को दोनों विश्वविद्यालयों की परीक्षा और परीक्षाफल के प्रकाशन की समीक्षा एसीएस सचिव केके पाठक ने की। उन्होंने पाया कि जेपी यूनिवर्सिटी छपरा में विशेषकर यूजी पार्ट थ्री (2020-23) का परीक्षाफल जनवरी, 2024, पीजी सेमेस्टर चार (सत्र 2020-22) का परीक्षाफल मार्च, 2024 में प्रकाशित करने की योजना बनाई गई है।

MP News: परीक्षाफल में देरी की वजह से कालेजों में करीब दो लाख विद्यार्थियों का प्रमोशन अटका, नवीनीकरण की तारीख बढ़ाई - MP News Due to delay in examination results ...

इसी तरह मगध यूनिवर्सिटी में पाया गया कि खास तौर पर यूजी पार्ट थ्री (2020-23) का परीक्षाफल जनवरी 2024 तथा पीजी सेमेस्टर पार्ट थ्री जनवरी 2020 तथा सेमेस्टर चार (2019-21) का परीक्षाफल फरवरी 2024 में प्रकाशित करने की योजना है। इस संबंध में विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव ने दोनों विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र लिखा है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *