Press "Enter" to skip to content

लालू यादव के घर इस साल भी नहीं होगी छठ पूजा, सीएम नीतीश के परिवार करेंगे छठ महापर्व

पटना: बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में इस बार छठ पूजा नहीं मनाया जा रहा है। दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीमारी से उबरने के बाद और परिवार में नए सदस्य के आगमन के बाद इस बात की चर्चा तेज थी कि इस बार काफी धूमधाम से छठ मनाया जाएगा। लेकिन जानकारी के मुताबिक इस बार भी लालू परिवार में छठ नहीं होगा।

लालू ने लोगों को छठ की दी शुभकामनाएं, परिवार में पर्व नहीं मनाए जाने का है  मलाल - rjd chief lalu prasad yadav chhath puja hindu vedic festival bihar  atrc - AajTak

दरअसल, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस साल भी छठ पूजा नहीं कर रही हैं। शुक्रवार को नहाय खाय के साथ चार दिन तक चलने वाला छठ महापर्व शुरू हो गया है लेकिन राबड़ी देवी और उनके पति आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव कोलकाता में हैं। इससे ये साफ है कि इस साल भी राबड़ी आवास पर छठ पूजा का आयोजन नहीं होगा। पटना से बाहर की व्यस्तता के कारण छठ महापर्व का आयोजन यहां नहीं हो रहा है। राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को कोलकाता चले गए थे। राबड़ी देवी और तेजस्वी की पत्नी राजश्री पहले से कोलकाता में हैं।

वहीं, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के परिवार में एक शादी में शामिल होने यादव परिवार कलकत्ता गया है और वहां से 18 या 19 नवंबर को पटना वापस आएंगे।

सीएम आवास में नीतीश कुमार के परिवार करेंगे छठ महापर्व, लालू यादव के घर इस  साल भी नहीं होगी पूजा, chhath -puja-will-be-held-at-cm-nitish-kumar-residence-will-not-be-held-at-lalu ...

उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएम आवास में छठ की तैयारियां पूरी हो गई हैं। नीतीश के रिश्तेदार हर साल सीएम आवास में ही छठ पर्व करते हैं। राज्य भर में छठ को लेकर घाट को तैयार करने का काम आखिरी दौर में पहुंच चुका है। सरकार ने हर जिले में खतरनाक घाटों की लिस्ट जारी कर दी है और छठ के दौरान इन घाटों पर खतरा के निशान से आगे नहीं जाने की सलाह दी है।
Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *