मुजफ्फरपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ के नजदीक आते ही प्रखंड के रेवाघाट पर गंडक में स्नान व पूजा के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान करने के बाद बाबा कामेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलार्पण कर पूजा-अर्चना की।
रेवाघाट मंदिर के पुजारी व कमेटी के सदस्य गणिनाथ सहनी, अजय कुमार सिंह, गुड्डू सिंह आदि ने बताया कि सदियों से कार्तिक मास में प्रतिदिन नदी में स्नान व पूजा करने का सिलसिला चला आ रहा है। इस बार दोमास होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ का अनुष्ठान शुरू करने से पहले स्नान के लिए घाट पर आ रहे हैं। वहीं, स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि दोमास के बाद गंगा स्नान के पश्चात ही पूजा-पाठ करना शुभ माना जाता है। इस कारण इन दिनों घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक हो रही है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि छठ के नहाय-खाय के दिन अधिक भीड़ होने की संभावना है। इसको देखते हुए कमेटी के सदस्य अभी से मुस्तैद है।
Be First to Comment