पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सदन के अंदन और बाहर जमकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष ने जातीय गणना को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला। वहीं राज्य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी आज विधान परिषद पहुंची। राबड़ी देवी ने साफ कहा कि जातीय गणना को लेकर जो लोग सवाल उठा रहे है, उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर केंद्र की सरकार पूरे देश में जातीय गणना क्यों नहीं करा रही है। राबड़ी देवी ने आगे कहा कि अगर इनको भरोसा नहीं है तो पूरे देश का केंद्र सरकार जातीय गणना करा ले, सब कुछ साफ हो जाएगा।
गौरतलब है कि बीजेपी लगातार दोनों सदनों में जातीय गणना के आंकड़े को लेकर हंगामा कर रही है। बीजेपी का आरोप है कि जातीय गणना के आकंड़ों में यादव और मुस्लिम की आबादी बढ़ाई गई है, जिसे लेकर आज राबड़ी देवी ने जवाब दिया है। उन्होंने साफ साफ कहा की बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए ऐसा कर रही है। जो लोग ये जतीय गणना पर सवाल उठा रहे हैं, वो बताए कि केंद्र की सरकार पूरे देश में जातीय गणना क्यों नहीं करा रही है।
बता दें कि रविवार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरपुर रैली के दौरान जातीय गणना की रिपोर्ट को लेकर कई सवाल उठाये थे। अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि लालू यादव और नीतीश कुमार ने जातिगत सर्वे में तुष्टिकरण की राजनीति की है। पिछड़ों और अति पिछड़ों के साथ अन्याय किया गया है और उनकी संख्या को कम कर के दिखाया गया है। साथ ही मुसलमान और यादवों की संख्या अधिक करके दिखाई गई, जिससे पिछड़ों के हितों का नुकसान हुआ है।
Be First to Comment