Press "Enter" to skip to content

पोती को फ्लाइट में दुलार करते दिखे लालू यादव, राबड़ी देवी ने साझा किया वीडियो

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार सदस्यों को लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इधर लालू यादव की पोती कात्यायनी का एक वीडियो चर्चा में है। इस वीडियो में लालू यादव अपनी पोती के साथ खेलते नजर आ रहे हैं जिसे उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसमें तेजस्वी यादव भी नजर आ रहे हैं। यह पूरा वीडियो फ्लाइट में बनाया गया है।

Lalu Yadav Katyayani Sang Cute Video,कभी जीभ निकालते तो कभी गाल खींचते,  चार्टर्ड प्लेन में पोती संग यूं खेलते दिखे लालू यादव, देखिए VIDEO - lalu  yadav playing with grand ...

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिनों पहले का है। पिछले दिनों लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव परिवार के सदस्यों के साथ कोर्ट में हाजिर होने के लिए दिल्ली गए थे। उसी दौरान यह वीडियो बनाया गया। इसमें कात्यायनी बहुत क्यूट दिख रही है। लालू उसके साथ खेलते वक्त अपने चेहरे की भाव भंगिमा बनाते हैं तो कात्यायनी उस पर अपना रिएक्शन भी देती नजर आती है।  तेजस्वी यादव भी अपनी बेटी को गोद में लेते हैं उसे प्यार दुलार करते हैं। पापा की गोद में होने के बाद भी कात्यायनी अपने दादा लालू यादव से ज्यादा इन्वॉल्व दिखती है।

इस वीडियो को जारी करते हुए पूर्व सीएम और कात्यायनी की दादी राबड़ी देवी मात्र दो शब्द लिखती हैं- एहसास, अनुभूति। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर राबड़ी देवी के साथ पोती कात्यायनी का एक और फोटो चर्चा में है जिसे उसके पिता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। राबड़ी देवी पोती के साथ मां दुर्गा की पूजा कर रही हैं। तेजस्वी यादव ने लिखा है- नवरात्रि के पावन अवसर पर घर के मंदिर में दादी-पोती। लालू फेमिली में दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इससे पहले मंत्री तेज प्रताप ने मां के साथ पूजा करते अपनी तस्वीर शेयर किया था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *