पटना: जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने रालोजद प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया था उनकी जातीय-आर्थिक सर्वेक्षण के क्रम में उनकी गणना नहीं हुई है। पर, हकीकत है कि उनकी गणना हुई है और रिपोर्ट बताती है कि उनका सीरियल 130, मकान नंबर 079 और हाउस होल्ड एक है। वह घर के प्रधान हैं और परिवार के सदस्यों की संख्या पांच है।
उपेंद्र कुशवाहा ने यह कैसे कह दिया कि उनके बारे में गणना कर्मी द्वारा जानकारी नहीं ली गई। सच यह है कि वह भाजपा के साथ खड़े हैं और उस पार्टी के लोग जातीय गणना से खुश नहीं हैं। इसलिए श्री कुशवाहा जातीय गणना की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
बता दें कि उपेंद्र कुशवहा ने नीतीश सरकार द्वारा जारी जातीय गणना के आंकडों में व्यापक फर्जीवाड़े का अंदेशा जताया था। उन्होंने राज्य सरकार से आंकड़ों में सुधार कर इसे अंतिम रूप से प्रकाशित करने की मांग की। कुशवाहा ने कहा था कि जातीय गणना का आंकड़ा जारी होने के बाद से कई कमजोर एवं अति पिछड़ा वर्ग के लोगों ने लगातार शिकायत की है कि उनसे अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। यह शंका महत्वपूर्ण है कि क्या किसी जाति विशेष की संख्या को बढ़ाने के लिए कमजोर वर्गों के लोगों की संख्या कम करके बताया गया। आंकड़ों में आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर लोगों के आंकड़े शामिल नहीं होना शंकाओं को बल देता है।
Be First to Comment