मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही बारिश लोगों के उत्साह को रोक नहीं सकी। पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ रही। लोग दूर-दूर से गणपति के दर्शन के लिए आए।
कन्हौली खादी भंडार कैम्पस एफसीआई गोदाम स्थित गणेशोत्सव पूजा समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर छह दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन किया गया हैं। पूरी रीती रिवाज के साथ सिद्धि विनायक और सौभाग्य के देवता गणेश जी की भव्य आरती की गई। जहां मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, डॉ नवीन कुमार सहित हजारों श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के जमकर जयकारे लगाये और सुख-समृद्धि की कामना की।
वहीं श्रद्धालुओं के लिए डिज्नीलैंड मेला, महाभंडार, जैसी विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था की गई हैं। शुक्रवार की देर शाम बारिश होने के बावजूद भी भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे थे।
गणेशोत्सव पूजा समिति के संरक्षक कृष्णानंद पांडे, अजय तिवारी, बद्रीनारायण ओझा, गुल्लू सिंह, विनोद सिंह, संतोष कुमार शर्मा, भूपेश चंद्र भूपम, राकेश रंजन, अध्यक्ष जयंत झा, उप सचिव गौरव कुमार, कमल भट्टाचार्य, पिंटू,अशोक कुमार, राजीव कुमार, टुनटुन झा, अजीत झा, बिट्टू कुमार, रूपक कुमार मिश्रा,विशाल कुमार, भोलू कुमार, संतोष कुमार, शुभम कुमार, रामभरोस मंडल, निशांत कुमार, मुन्ना ठाकुर, बीरबल बहादुर, राकेश झा, नीरज कुमार सिंह, कुंदन कुमार, चुन्नू सरकार भारत भूषण कपिलेश्वर कुमार, दीपक कुमार, निराला कुमार, गणेश पटेल, मुन्ना कुमार, कमलेश कुमार ठाकुर, बबलू कुमार, बबलू तिवारी, चंचल तिवारी, सुरेंद्र कुमार, प्रेम कुमार, मोनू कुमार, अनिल सिंह पवन देव, अभिनव कुमार, भोला कुमार, की मेहनत और सहयोग से पूजा को सफल बनाया गया हैं।
Be First to Comment