मुजफ्फरपुर: जीविका संपोषित समर्पण जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी के हरपुर बखरी स्थित बीज प्रसंस्करण इकाई पर एक दिवसीय बीज उत्पादन के लिए किसानों का प्रशिक्षण का आयोजन बिहार राज्य बीज व ऑर्गेनिक प्रमाणन एजेंसी द्वारा किया गया।
जिसमें जीविका के किसान दीदी, साधनसेवी व जीविकोपार्जन विशेषज्ञ ने भाग लिया। सीड इंस्पेक्टर रामकृष्ण के द्वारा बीज के उत्पादन में प्रमाणन , निबंधन इत्यादि के बारे में बताया गया। कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. अनुपम व डॉ रजनीश के द्वारा वर्तमान व रबी मौसम के बीज उत्पादन, समय से बुवाई, रोग से बचाव, रोगिंग की प्रक्रिया , समुचित भंडारण व प्रसंस्करण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
समर्पण के सीईओ राज कुमार के द्वारा एफपीसी से आधार बीज देकर किसानो से प्रमाणित बीज सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ साथ बोनस देकर किसानो के उत्पादित बीज को बाय बैक गारंटी के साथ खरीदारी की बात कही।
वही कुणाल किशोर , जीविकोपार्जन प्रबंधक ने बताया कि गायघाट व बांद्रा प्रखंड से बीज उत्पादन ज्यादा से ज्यादा किया जाएगा। सभा की समाप्ति एफपीसी के निदेशक , चंदा देवी, नीलम देवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया। सभा में समर्पण से मनीष कुमार, अखिल कुमार, धीरज कुमार, राजा कुमार, अभिषेक अन्य उपस्थित रहे।
Be First to Comment