बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है। पटना में एक कार्यक्रम के दौरान रामचरितमानस के दोहे पर टिप्पणी कर कहा है कि रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड है और जब तक यह पौटेशियम साइनाइड रहेगा तब तक वे इसका विरोध करते रहेंगे। आरजेडी कोटे से मंत्री बने चंद्रशेखर को अब उनकी ही पार्टी नसीहत दे रही है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने शिक्षा मंत्री को नसीहत देते हुए कहा है कि पहले वो प्राथमिकता तय करें, रामचरितमानस का विरोध जरुरी है या फिर बीजेपी का।इससे पहले बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने भी शिक्षा मंत्री पर हमला बोला। सम्राट चौधरी ने कहा कि चंद्रशेखर शिक्षा मंत्री बनने के लायक नहीं हैं। उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। बता दें कि शिक्षा मंत्री ने अपने ताजा टिप्पणी में रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइड बताया था, जो कि एक तरह का जहर है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले में दखल देने की मांग की। साथ ही कहा कि धर्म और श्रीरामचरितमानस का अपमान करने वाले शिक्षा मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए।क्या कहा था शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने गुरुवार को हिन्दी दिवस के कार्यक्रम में कहा था कि रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड है और जब तक यह पौटेशियम साइनाइड रहेगा तब तक वे इसका विरोध करते रहेंगे। श्रीरामचरित मानस के अरण्य कांड की चौपाई ‘पूजहि विप्र सकल गुणहीना, सूद्र न पूजहु वेद प्रवीणा’ को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह क्या है। क्या इसमें जाति को लेकर गलत बात नहीं कही गई है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि पिछली बार रामचरित मानस के सुंदर कांड के दोहे पर जिह्वा काटने की कीमत 10 करोड़ रुपये लगाई गई थी तो मेरे गले की कीमत क्या होगी?
Be First to Comment