मुजफ्फरपुर में जिला प्रशासन ने डीजल ईंधन वाली ऑटो रिक्शा के परिचालन को बंद कर दिया है। इसी विरोध में ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा कर्मचारी संघ द्वारा शहर के सभी ऑटो मालिक व चालकों ने एक घंटे के लिए ऑटो का परिचालन बंद कर कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर ऑटो के साथ प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान शहर के कई चौक चौराहों पर भारी जाम देखने को मिला। शहर में चलने वाले सभी ऑटो बंद रहे। इससे बीपीएससी की परीक्षा देने आए शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षा के समय ही सभी ऑटो मालिक व चालकों ने अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ लगातार प्रशासन के प्रस्ताव का विरोध कर रही है। मौके पर संघ के एआर अनु ने बताया कि जिला प्रशासन नए नियम बनाकर ऑटो रिक्शा चालक को और मालिकों को परेशान कर रही है। अगर प्रशासन मांगे पूरी नहीं करती है तो सभी अनिश्चितकालीन के लिए ऑटो रिक्शा बंद कर देंगे। ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ की मांग है कि उन्हें शहरी क्षेत्र में डीजल वाली ऑटो चलाने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा अगर उनके ऑटो का परिचालन रोका जाता है तो उन्हें ऑटो का मुआवजा दिया जाए।
Be First to Comment