समस्तीपुर, जेएनएन। मोरवा और सरायरंजन प्रखंड की सीमा तिसवारा बम्मा के पास मंगलवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। समस्तीपुर से पटना की ओर जा रहे एक ट्रक ने सात लोगों को रौंद दिया। इसमें पिता-पुत्र की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल समस्तीपुर लाया गया।
मृतकों की पहचान प्रमोद ठाकुर (68) और उनके बेटे हरेकृष्ण (24) के रूप में हुई है। जबकि, घायलों में बमबम ठाकुर, मनोज पाठक व सरोज ठाकुर सभी तिसवारा गांव के बताए जा रहे। जबकि, रामाश्रय सहनी व विक्रम कुमार आसपास के ही हैं। बताया जा रहा कि सभी लोग सड़क के आसपास मौजूद थे। इसी दौरान हादसा हुआ।
इधर, हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने हलई ओपी क्षेत्र के यति चौक के निकट घेर लिया और उसमें आग लगा दी। हालांकि, ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। देखते-देखते ट्रक धू-धू कर जल उठा। जलने के दौरान उसमें विस्फोट होने से अफरातफरी मच गई। आशंका जताई जा रही कि ईंधन का टैंक फटने से यह विस्फोट हुआ।
घटनास्थल के पास बिजली के तार में भी आग लगने से भीषण हादसे की संभावना बनी रही। बड़े हादसे से बचने के लिए बिजली आपूर्ति काट दी गई। घटना की सूचना पाकर हलई ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया। देर रात पटोरी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों से बात कर समझाते रहे।
Input: Jagran
Be First to Comment