पटना: बिहार में अब सड़क पर कचरा फैलाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा. पटना नगर निगम की ओर से मेरी सड़क मेरी जवाबदेही अभियान की शुरुआत हुई। इसके अलावा निगम के सभी 75 वार्डो में सड़कों की सफाई की शुरुआत हुई. सड़कों पर सफाई अभियान को राजधानी में तेज कर दिया है. सड़कों की सफाई के अभियान में निगम को सहयोग नहीं करने वाले लोगों को सड़क शत्रु का दर्जा दिया जाएगा। सड़क को साफ रखने वाले सफाई मित्रों की ओर से इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। वहीं, अभियान की शुरुआत के दौरान सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया है।
इस दौरान महापौर ने कहा कि पटना को सफाई में पहली रैंक दिलाने के लिए यहां के लोगों को आगे आना पड़ेगा. शहरवासियों को सहयोग से ही पटना नंबर वन बनेगा. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि सड़कों को साफ करना है तो पहले खुद को बदलना होगा। यह भी कहा कि अगर लोग खुद को नहीं बदलेंगे को ऐसे लोगों को नगर निगम आजाद शत्रु का दर्जा देगा. इन लोगों से जुर्माना के तौर पर 500 की राशि वसूली जाएगी. मालूम हो कि सड़कों की सफाई के लिए सफाई मित्रों का चयन किया गया है. इनकी जवाबदेही को तय किया गया है. साथ ही इनका नाम और मोबाइल नंबर भी चिन्हित स्थल पर प्रदर्शित किया गया है।
Be First to Comment