Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर डेयरी का सुधा ब्रांड आज से उत्तर प्रदेश मे भी उपलब्ध, देवरिया से हुई इसकी शुरूआत

उत्तर प्रदेश के देवरिया मे स्थित ब्लू स्टोन होटल सभागार में आज मुजफ्फरपुर डेयरी के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा द्वारा सुधा ब्रांड दूध के विपणन का देवरिया, फाजिलनगर, कुशीनगर एवं पडरौना में शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

फूल कुमार झा ने उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश के देवरिया में सुधा उत्पादों के विपणन को प्रारंभ करने की जानकारी देने के साथ-साथ तिमुल की भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।

तिमुल द्वारा जल्द ही उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी इसका विस्तार किया जाएगा। सुधा कॉम्फेड की अध्यक्ष विजयालक्ष्मी, आईएएस एवं कॉम्फेड के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह, आईएएस के निर्देशानुसार कॉम्फेड अन्तर्गत कार्यरत विभिन्न दुग्ध संघों के द्वारा बिहार के समीपवर्ती क्षेत्रों में दुग्ध एवं दूध प्रोडक्ट की बिक्री आम उपभोक्ताओं के स्वाद एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर की जा रही है।

 

कार्यक्रम में उपस्थित सुनील कुमार, प्रभारी गुण नियंत्रण द्वारा तिमुल द्वारा उत्पादित सुधा दुग्ध की विशेषता के बारे में बताते हुए जानकारी दी गई कि सुधा दूध उत्पादक स्तर पर प्रशिक्षित उत्पादकों द्वारा शुद्धता, स्वच्छता एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए अच्छी तरह संग्रहित किया जाता है ताकि उसमें प्राकृतिक पौष्टिकता बनी रहे।

तिमुल द्वारा उत्पादित सुधा मिठाईयां, घी एवं मक्खन स्वास्थ्य एवं स्वाद दोनों के दृष्टिकोण से उपयोगी एवं लाभदायक है। तिमुल के विपणन प्रभारी उमाकांत ठाकुर ने बताया कि तिमुल द्वारा देवरिया शहर के लिए शुभम रुंगटा को सुपर वितरक, धीरज कुमार को फाजिलनगर का वितरक एवं राजेश कुमार को पडरौना का वितरक नियुक्त किया गया है।

 

साथ ही उद्घाटन समारोह के सफल आयोजन के लिए तिमुल के विपणन पदाधिकारी मुकेश कुमार, संजय कुमार सिंह एवं प्रणव कुमार को धन्यवाद देते हुए उनके कार्य की सहराना की। उमाकांत ठाकुर द्वारा उद्घाटन समारोह में उपस्थित एडवोकेट अशोक शर्मा, पिंटु मधेशिया, विवके यादव, अविनाश कुमार के साथ-साथ अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं मीडियाकर्मियों का हृदय से धन्यवाद् ज्ञापन किया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *