पटना: राजधानी पटना के दियारा के माधोपुर में गुरुवार की रात बाइक सवार बद’माशों ने दुधनाथ राय के पुत्र मनीष कुमार ( 25) को गो’ली मा’र दी। दो गो’ली लगने से युवक की मौके पर ही मौ’त हो गई। तीन की संख्या में आए बद’माशों ने घट’ना को अंजाम दिया। उधर वारदात के बाद बद’माश फ’रार होने में सफल हो गए। पुलिस के मुताबिक रुपये की लेनदेन के वि’वाद में वा’रदात को अंजाम दिया गया।
घर के बाहर मनीष को मा’री दो गो’ली
पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करा युवक के श’व को परिजनों को सौंप दिया। उधर पुलिस शक के आधार पर आरो’पितों की गि’रफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मनीष कुमार गुरुवार की रात करीब नौ बजे खाना-खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी बाइक पर तीन बद’माश आए और उसे गो’ली मा’र दी। एक गो’ली मनीष के सिर में जबकि दूसरी गो’ली पैर में लगी। गो’ली लगने से मौके पर ही युवक की मौ’त हो गई।
घट’ना की सूचना के बाद पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने ह’त्या का शक युवक के दोस्त व अन्य पर जताया है। मृ’तक के परिजनों ने फिलहाल घ’टना की लिखित शिकायत पुलिस में नहीं की है। बावजूद इसके पुलिस की टीम आरो’पितों की तलाश में छापेमारी में जुट गई है।
पैसों के वि’वाद में दोस्तों ने की ह’त्या
शाहपुर थानेदार उत्तम कुमार ने बताया कि जिसपर ह’त्या का शक जताया गया है वह घ’टना के बाद से ही फ’रार है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मनीष और आरो’पित दोनों दोस्त थे और श’राब की त’स्करी कर रहे थे। लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच में श’राब के रुपये को लेकर वि’वाद चल रहा था। आशंका है कि इसी वि’वाद में मनीष की ह’त्या कर दी गई। पुलिस घ’टना में शामिल अन्य की पहचान करने में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मनीष की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। घट’ना के बाद से ही युवक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
Be First to Comment