Press "Enter" to skip to content

बिहार: कांवरियों के भेष में चार अपरा’धियों ने की लू’ट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बिहार में अप’राध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपरा’धियों पर पुलिस का नियंत्रण बिल्कुल समाप्त हो चुका है. अप’राधी जब चाहे घ’टना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस देखते रह जा रही है. ताजा मामला पटना के सटे बिहटा की बताई जा रही है. जहां कांवरिया के वेश में हथिया’रबंद अपरा’धियों ने कार चालक को हथि’यार का भय दिखाकर उसकी कार को लू’ट ली. साथ ही कार चालक का मोबाइल सहित 9000 रुपये नकदी भी लू’ट कर फ’रार हो गए. घट’ना की सूचना पर मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस ने घट’नास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बद’माशों की तलाश में जुटी है.

हथियार के बल पर कार और नगद लूट कर फरार, जांच में जुटी पुलिस | Absconded  after looting car and cash on the force of arms, police engaged in  investigation - Dainik Bhaskar

घ’टना के संबंध में बताया जा रहा है कि झारखंड के जसीडीह निवासी ओमप्रकाश मालाकार अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को कांवरिया के भेष में रहे चार लोगों को पटना के बिहटा सिकड़िया गांव पहुंचाने के लिए गाड़ी बुक किया था और देर रात पटना के बीच स्थित सीकरया गांव पहुंची तभी कांवरिया के भेष में अपराधियों ने हथि’यार का भय दिखाकर कार चालक से गाड़ी की चाबी मोबाइल और 9000 नकदी लू’ट लिए और ड्राइवर को कार से उतार कार लेकर भी फरार हो गए. कार चालक ने बताया कि बोल बम के भेष में चार की संख्या में लोग मेरे गाड़ी को बुक किया था और बिहटा के सिकड़िया के पास पहुंचते ही हथि’यार दिखाकर हमारी कार मोबाइल समेत 9000 लूटकर फरार हो गए.

घ’टना की पुष्टि करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि रात को 12:00 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि एक कार की लू’ट हुई है. ड्राइवर के द्वारा बताया गया कि 4 की संख्या में बोल बम के ड्रेस में लोग थे जो जसीडीह से बिहटा के लिए गाड़ी किराए पर लिया था और यहां पहुंचते ही 4 लोगों ने घट’ना को अंजाम दिया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *