Press "Enter" to skip to content

राजद का 27वां स्थापना दिवस: भैंस पर चढ़कर काट रहे थे केक, ऊपर से गिरे तो बोले- आरजेडी डरने वाली नहीं

हाजीपुर: राष्ट्रीय जनता दल आज अपना 27वां स्थापना दिवस मना रही है। स्थापना दिवस के मौके पर पटना स्थित आरजेडी मुख्यालय समेत राज्य के तमाम जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी दौरान वैशाली में भैंस पर चढ़कर केक काटना एक आरजेडी नेता को भारी पड़ गया। भैंस अचानक बिदक गई और नेताजी चारों खाने चित हो गए।

RJD 27th foundation day cake was cutting above buffalo when he fell down  said RJD will not afraid of it | RJD Foundation Day: राजद का 27वां स्थापना  दिवस पर भैंस पर

दरअसल, सत्ताधारी दल आरजेडी आज अपना 27वां स्थापना दिवस समारोह मना रही है। पूरे बिहार में कार्यकर्ता अपने अपने तरीके से पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे है। वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया और भैंस पर चढ़कर केक काटा हालांकि राजद कार्यकर्ता केदार यादव की कुछ अलग करने की सनक उनपर भारी पड़ गई और केक काटने के दौरान वे भैंस से गिरकर चोटिल हो गए।

मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने किसी तरह से नीचे गिरे आरजेडी नेता को उठाकर बैठाया। सिर में चोट लगने के कारण उन्हें काफी देर तक दिन में तारे नजर आते रहे बाद में उनकी स्थिति सामान्य हुई। इसके बाद कार्यक्रम आगे बढ़ा और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को केक खिलाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *