जमुई: बिहार में शरा’बबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी श’राब पीना या उससे जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना गैर कानूनी माना जाता है। लेकिन, इसके बावजूद इस कानून की वस्तुस्थिति क्या है वह किसी के छुपी हुई नहीं है। इसी कड़ी में अब शरा’बबंदी और सड़क हाद’से से जुड़ा हुआ एक मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। जहां न’शे में धू’त एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे युवक को ट’क्कर मा’री दी। जिसमें सड़क पार कर रहे युवक की द’र्दनाक मौ’त हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के चौरा हरनारायणपुर इलाके के पास सड़क पार कर रहे एक युवक को बाइक सवार युवक ने जोरदार ट’क्कर मा’र दिया।जिससे वह गंभी’र रूप से घा’यल हो गया।गंभी’र रूप से घा’यल युवक को परिजनों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृ’त घोषित कर दिया।घ’टना के बाद युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृ’तक युवक की पहचान सचिन कुमार 32 वर्ष पिता उपेंद्र मंडल हरनारायणपुर इलाके के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि, युवक अपने दोस्तो के साथ खेत बहियार की तरफ गया हुआ था। तभी घर लौटने के दौरान चौरा चौक के पास पीछे से एक तेज गति के अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने जोरदार ट’क्कर मा’र दिया। जिससे वह गं’भीर रूप से घाय’ल हो गया और इलाज के दौरान मौ’त हो गई।
वहीं, इस घट’ना को लेकर मृ’तक युवक के दोस्त ने बताया कि हम पांच दोस्त खेत बहियार के तरफ से घूम कर आ रहे थे। तभी पीछे से एक बाइक सवार युवक ने सचिन को जोरदार ट’क्कर मा’र दिया। बाइक सवार शरा’ब के न’शे में धुत होकर बाइक चला रहा था।
इधर, इस घ’टना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों के द्वारा बाइक सवार युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जमुई पुलिस मौके पर पहुंच कर घ’टना की छानबीन कर रही है। फिलहाल पुलिस की टीम मृ’तक युवक के श’व को पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुट गए है।
Be First to Comment