सुपौल: बिहार में एक अनोखी शादी हुई। ताज़ा मामला सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप का है। जहां स्थानीय लोगों ने एक बुजुर्ग दिव्यांग शख्स की बुजुर्ग विधवा महिला से शादी करवा दी है।
हिंदू रीति रिवाज के अनुसार स्थानीय नागरिक इस शादी के गवाह बने. तो सात फेरे और माला पहना कर दोनों को पति पत्नी के बंधन में बांध दिया। दरअसल 54 वर्षीय दिव्यांग दूल्हा का नाम नथुनी यादव है. जो मधुबनी जिले के राजबलीगढ़ गांव का रहने वाला है. जबकि 50 वर्षीय दुल्हन गंगिया देवी जहानाबाद जिले की निवासी है।
निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल के समीप की रहने वाली मधुबाला देवी ने बताया कि दिव्यांग नथुनी यादव निर्मली बाजार में ही भीख मांग कर अपना घर बार चलाता है. जो अब तक कुंवारा था. वहीं 50 वर्षीय गंगिया देवी विधवा है. जिसकी शादी होने के 2 वर्ष बाद ही उसके पति गुजर चुके है. वही गंगिया देवी निर्मली नगर पंचायत में भीख मांग कर रहा करती है.
Be First to Comment