Press "Enter" to skip to content

ताक पर बिहार की कानूनी व्यवस्था! लू’ट के दौरान की दादी-पोते की ह’त्या, ले उड़े कीमती सामान

नालंदा: बिहार में आए दिन अपरा’धिक मामले सामनें आ रहे हैं। लगातार हो रही इस तरह की घट’नाओं की वजह से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. इसी कड़ी में अब  नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बद’माशों ने घर में घुसकर दादी-पोते की ह’त्या कर दी और घर में रखा कीमती सामान ले गए. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।

ताक पर बिहार की कानूनी व्यवस्था! लूट के दौरान की दादी-पोते की हत्या, ले उड़े कीमती सामान

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

पुलिस के मुताबिक, करण बिगहा गांव के रहने वाले अंजन भाई पटेल रोज की तरह मंगलवार को अपनी दुकान पर गए थे, घर में सिर्फ दादी-पोता थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अज्ञात लोग दिन-दहाड़े घर में घुसे और दादी-पोते की ह’त्या कर सभी कीमती सामान लेते गए.

ग्रामीणों के मुताबिक, मंगलवार की शाम जब इनके पालतू पशु खेतों में घूम रहे थे तब इसकी सूचना देने लोग घर गए. वहां पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ. मृतकों की पहचान मीना देवी (70) और अंश पटेल (5) के रूप में की गई है. घट’ना की सूचना मिलते ही पुलिस घ’टनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रथम दृष्टया गला द’बाकर ह’त्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

ग्रामीणों है रोष 

इस घ’टना को लेकर ग्रामीणों में काफी ज्यादा रोष है. वो पुलिस प्रशासन से इस मामले पर जांच की मांग उठा रहे हैं. इस घ’टना के बाद से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी बहुत ज्यादा सवाल उठ रहे है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द से जल्द अपरा’धियों को पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *