मैट्रिक के छात्रों को अपनी कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन और राशि भुगतान करना है।खाता से राशि की निकासी के बाद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के खाता में अगर राशि नहीं जमा होती है तो स्क्रूटनी आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे। मैट्रिक की कॉपियों की स्क्रूटनी को लेकर बोर्ड ने यह निर्देश जारी किया है।
मैट्रिक के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। विभिन्न विषयों में अपने अंक से अंसतुष्ट बच्चों को स्क्रूटनी का मौका दिया गया है। 12 जून तक छात्रों को आवेदन का मौका दिया गया है। आवेदन ऑनलाइन होना है। ऐसे में इसको लेकर बरती गई सावधानियों पर बोर्ड ने विशेष गाइडलाइन जारी किया है। छात्रों को इसी के तहत आवेदन करना है।
रॉल कोड, रॉल नंबर, जन्मतिथि, नाम के साथ यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ ही छात्र आवेदन कर सकेंगे।
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि छात्र यूजर आईडी और पासवर्ड भविष्य के लिए भी सुरक्षित रखेंगे।
Be First to Comment