सहरसा: बिहार के सहरसा से खबर है जहां जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के अपरा’धियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है. अ’पराधी खुलेआम अवै’ध हथि’यार का प्रदर्शन करते नजर आ रहा हैं. वायरल वीडियो बीते दिनों का बताया जा रहा है.
दरअसल, बारा वार्ड नं तीन स्थित में एक शादी समारोह का आयोजन था. इस अवसर पर मनचले युवको ने डीजे के अश्लील गाने की धुन पर डांस करते हुए अवैध ह’थियार का प्रदर्शन किया, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डांस करते तीन युवक पि’स्टल लहराते सरेआम नजर आ रहा है. वीडियो में हथि’यार लहराने वाले तीनों युवक उसी गॉंव का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो बिहरा पुलिस को हाथ लगते हीं जांच शुरू कर दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि वारयल वीडियो मामले की जांच की जांच की जा रही है जल्द अप’राधी की पहचान करते हुए गिर’फ्तार किया जाएगा.
Be First to Comment