Press "Enter" to skip to content

‘रात में मेरे फ्लैट पर आयो वरना ..;’ नोट्स देने के बहाने छात्रा को कमरे पर बुलाया शिक्षक, वीडियो वायरल करने की धम’की दे 10 दिन तक रे’प

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक ट्यूशन टीचर द्वारा छात्रा से करीब 10 दिन तक रे’प करने का श’र्मनाक मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़ाने वाले केमिस्ट्री टीचर ने है’वानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरो’पी शिक्षक ने 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से दु’ष्कर्म किया, फिर उसकी अश्ली’ल वीडियो और फोटो खींच ली। फिर वीडियो-फोटो वायरल करने की ध’मकी देकर डेढ़ सप्ताह तक छात्रा के साथ बला’त्कार किया। पुलिस ने उसे गिर’फ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। उसपर दुष्क’र्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

नोट्स देने के बहाने से टीचर ने बुलाया फिर किया ये सब, क्लास रूम से इस हालत  में बाहर आई छात्रा, गांव वालों ने देख...

पी’ड़िता अपने चार अन्य दोस्तों के साथ एसके पुरी थाना इलाके में आरो’पी से ट्यूशन पढ़ती थी। उसी जगह उसने छात्रा को ट्रैप किया। नोट्स देने के बहाने कुर्जी स्थित अपने किराये के कमरे में ले जाकर आरो’पी छात्रा के साथ दु’ष्कर्म करता था। 7 जून को छात्रा की मां के बयान पर एसके पुरी थाने में केस दर्ज होने के बाद दारोगा पिंकी प्रसाद ने उसी रोज आ’रोपी शिक्षक को गिर’फ्तार कर लिया है। 22 साल का केमिस्ट्री टीचर रोहतास जिले के चेनारी थाना इलाके का रहने वाला है।

पढ़ाई के बहाने छात्राओं से करता था गंदी बात
ट्यूशन के अलावा आरो’पी कई जगहों पर कोचिंग क्लास भी लेता है। पुलिस ने जब उसके मोबाइल की पड़ताल की तो उसमें कई लड़कियों के साथ आप’त्तिजनक चैट मिले। नोट्स देने के बहाने कमरे पर ले गया था ट्यूशन में छात्रा के साथ आरो’पित शिक्षक ने जान-पहचान बढ़ायी। फिर उसे नोट्स देने के बहाने कुर्जी स्थित घर पर ले गया। वहां शिक्षक ने छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसने छात्रा की अ’श्लील तस्वीर खींच ली। बाद में वह उसी तस्वीर को वायरल करने की धमकी देकर उसे बार-बार कमरे पर बुलाने लगा।

बीते पांच जून को भी आरो’पी ने छात्रा के साथ गलत हरकत की। इसके बाद वह रोते हुए उसके घर से निकली। यह देख आ’रोपी को लगा कि छात्रा सभी को उसकी कारस्तानी बता देगी। इसके बाद शिक्षक पी’ड़िता के घर चला गया और वहां जाकर उसने छात्रा से चुपचाप रहने को कहा। यहां तक कि उसने छात्रा के पिता और भाई को जा’न से मा’रने तक की धम’की दे डाली।

ऐसे पकड़ा गया आ’रोपी
छात्रा की मां ने जब शिक्षक को घर पर आते देखा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने अपनी बेटी से पूछताछ की तो उसने रो-रो कर पूरी आपबीती मां को बताई। यह सब सुनकर छात्रा की मां उसे लेकर सीधे एसके पुरी थाने पहुंची और वहां केस दर्ज करवाया। पुलिस बुधवार को छात्रा के साथ सादे लिबास में घटनास्थल देखने जा रही थी। इसी बीच विवेकानंद मार्ग से आरो’पित पैदल आते दिखा। छात्रा ने उसे पहचान लिया। इतने में पुलिस हरकत में आई और वह पकड़ा गया।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *