मुजफ्फरपुर: मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा की नारी चेतना अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजिका नीतू तुलस्यान तथा भारती स्टूडियो के सौजन्य से दिल दोस्ती,’इश्क़’ जैसी फ़िल्म बनाने वाले निर्देशक मनीष तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चिड़ियाख़ाना’ बेला रोड स्थित पी एंड एम मॉल में ज्ञानदीप में पढ़नेवाली 100 बच्चियों को दिखायी गयी।
इस फ़िल्म को राष्ट्रीय फ़िल्म विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित भारती स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया।बच्चों में उत्साह देखने लायक़ था। इस फ़िल्म को दिखाने का उद्देश्य बच्चों में जीवन के प्रति उत्साह,अपने लक्ष्य के प्रति सच्ची लगन और परिश्रम करना है। सभी के खिलखिलाते चेहरे बता रहे थे कि फ़िल्म उनको कितनी पसंद आई।
यह फ़िल्म संदेश देती है कि बूंद-बूंद से ही सागर भरता है और अगर लोग सामूहिक तौर पर कुछ कर गुज़रना चाहें तो उन्हें दुनिया की कोई भी ताक़त ऊंचा मकाम हासिल करने से रोक नहीं सकती है। शाखा अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल,सचिव पूजा बैरोलिया,मीडिया प्रभारी गरिमा अग्रवाल,पूर्व सदस्या रीता मोदी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विनीता तिवारी द्वारा सराहनीय कदम रहा जिन्होंने निस्वार्थ भाव से इन बच्चों के मनोरंजन हेतु यह नेक कार्य कराया।
Be First to Comment