पटना: बिहार के भागलपुर में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट धराशायी हो गयी. गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल रेत की तरह भरभराकर गिर गया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों में चर्चा तेज है. लोग यह कहने लगे हैं कि, प्रोजेक्ट कहीं न कहीं भ्रष्टा’चार की भेंट चढ़ गया. मामले में जमकर सियायस हो रही है. ऐसे में भला जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर कैसे पीछे रह सकते थे।
प्रशांत किशोर ने मुखर होकर पुल ध्वस्त होने के प्रकरण पर अपनी बात रखी है. पीके ने कहा कि विकास के नाम पर जनता से टैक्स के रूप में वसूली जा रही गाढ़ी कमाई की बर्बादी हो रही है. बिहार के लोग ये नहीं कहेंगे कि लालू ईमानदार हैं. लालू के लोग भ्र’ष्टाचार में शामिल नहीं है.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ऐसा कह ही नहीं सकते, क्योंकि जीवनभर नीतीश कुमार ने अपनी राजनीति ही यही कहकर की है कि लालू भ्र’ष्ट हैं. आज जिसने चो’री की है, भ्र’ष्टाचार किया है, उसके साथ जनता खड़ी नहीं है. बिहार में आज कोई उनसे सहानुभूति भी नहीं रख रहा है.
बिहार में आरजेडी की सरकार में भ्र’ष्टाचार नहीं हुआ है कोई कह सकता है नहीं, क्योंकि लालू-नीतीश ने बिहार को लू’टने का काम किया है. बिहार के भागलपुर में 1700 करोड़ का सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट ढहा. इसमें बिहार के लोगों के खून पसीना की कमाई को खूब लूटा गया है.
Be First to Comment