पटना: बिहार में जून महीने में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने वाली है. एक तरफ बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री को भी बीजेपी ने अपनी रैली के लिए आमंत्रण दिया है. हालांकि प्रधानमंत्री के आने की तिथि अभी फाइनल नहीं है. वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अभी से सियासत शुरू हो गयी है। मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है।
जदयू कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से कौन चिंता में है. यह तो भारतीय जनता पार्टी जाने प्रधानमंत्री को बुला ले, गृह मंत्री को बुला ले, नहीं हो तो विदेश से ही किसी को बुला ले, क्या चिंता है. श्रवण कुमार ने कहा कि महागठबंधन के लोग पूरी तरह से इस बात को जानते हैं कि इन लोगों ने देश के लोगों से जो वादा किया था एक भी वादा को पूरा नहीं किया है.
जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को रैली में बुला रहे हैं. बुलाइए तब समझ में आएगा. कर्नाटक में जहां जहां भी पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार किया वहां-वहां उतनी ही सीटें घट गई हैं. बिहार में भी जितनी जगह प्रधानमंत्री जाएंगे और जितनी मीटिंग बीजेपी के लोग करेंगे उतना ही सीट घटेगा।
दरअसल मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर बीजेपी बिहार में चार बड़ी रैली करने जा रही है. मिशन 35 में बीजेपी लगी है और इसी के तहत रैली में बड़े नेताओं को आने के लिए आमंत्रित कर रही है. संभावना है कि किसी एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं. इसको लेकर महागठबंधन बीजेपी पर हमलावर है।
Be First to Comment