पटना: कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सत्ता की कमान हाथ में होने के बावजूद पार्टी 70 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है। चुनाव के नतीजों के लिए आरजेडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि कर्नाटक की हार बीजेपी से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है।
चुनाव परिणाम को देखते हुए शनिवार को बयान जारी कर शिवानंद तिवारी ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिस अंदाज और तेवर में प्रधानमंत्री कर्नाटक का चुनाव अभियान चलाया बहुत अद्भुत था। लेकिन इसका नतीजा उल्टा हो गया। शिवानंद तिवारी ने आरोप लगाया कि पीएम के अभियान में उन्माद था। जिस तरह से चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजरंगबली का नारा लगा रहे थे उसे सही नहीं कहा जा सकता। नरेंद्र मोदी भूल गए कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री है। भाषण देते वक्त उन्हें यह भी ध्यान नहीं रहा की दुनिया उनको देख रही है।
शिवानंद तिवारी ने कहा कि सब कुछ झोंक देने के बाद भी कर्नाटक चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं आए। कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया। आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि बजरंगबली और गबागेश्वर बाबाओं के सहारे लोगों को भ्रमित कर हमेशा समर्थन हासिल नहीं किया जा सकता। बेरोजगारी महंगाई और भूख को हनुमान चालीसा और मंदिरों के सहारे भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के चुनावी नतीजे का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है। अगले लोकसभा चुनाव के बाद एक नए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण मुमकिन है। इशारे में शिवानंद तिवारी ने दावा किया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव बीजेपी नहीं जीत पाएगी। खासकर नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और नहीं चलेगा। देश को एक नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का फाइनल आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 224 सदस्यों वाली विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिलती हुई दिख रही है। एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को औसतन 112 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया गया था। इधर बीजेपी 70 सीटों पर सिमटती ही दिख रही है। कर्नाटक की पार्टी जेडीएस को 20 सीटें मिलने के आसार है।
Be First to Comment