Press "Enter" to skip to content

पटना में ढाई महीने की बच्ची गला घों’टकर ह’त्या, प्लास्टिक के डिब्बे में मिली ला’श

पटना: अपने ही घर में गुम हुई ढाई माह की मासूम नैंसी की ला’श किचेन में रखे डालडा के डिब्बे में मिली। दिल द’हला देने वाली यह घट’ना कदमकुआं थाना इलाके के काजीपुर क्वार्टर रोड नंबर दो में बुधवार को हुई। दोपहर के दो बजे मासूम का श’व डालडा के डिब्बे में मिलने के बाद पूरे इलाके में ह’ड़कंप मच गया। कपड़े के दो जारबन से बच्ची का गला घों’टा गया था। पुलिस की मौजूदगी में मासूम के गले से दोनों जारबन को उसके पिता भरत यादव ने निकाला।

murder of two and a half month old child by strangling in patna crime axs |  पटना में ढाई महीने के मासूम की गला रेतकर हत्या, किचन में डब्बे में बंद कर

काजीपुर रोड नंबर दो में रहने वाला भरत अंडा दुकान चलाता है। पुलिस ने डालडा के डिब्बे और कपड़े के दो जारबन को जब्त कर लिया है। श’व को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। कदमकुआं थानेदार विमलेंदु कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर इस घ’टना की छानबीन कर रही है। बकौल थानेदार इस मामले को लेकर बच्ची की ह’त्या का केस दर्ज किया जायेगा।

बच्ची के पिता भरत ने बताया कि सुबह के पांच बजे उनकी नींद टूटी तो बच्ची बगल में ही सो रही थी। थोड़ी देर बाद उसकी मां ने उसे खेलाया फिर वह बाथरूम चली गयी। भरत के मुताबिक वह सो गया। जब बच्ची की मां बाथरूम से निकली तो बच्ची जमीन पर लगे बिस्तर पर नहीं थी। मां ने उसे इधर-उधर ढूंढ़ना शुरू किया। कुछ समय बाद भरत को जगाकर बच्ची के बारे में पूछा तो उसने घरवालों को पूरी बात बतायी। परिजन भी मासूम को तलाशने लगे।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *