बड़ी खबर अररिया से आ रही है, जहां जमीनी वि’वाद को लेकर हुए ताबड़तोड़ फाय’रिंग में मासूम बच्चे समेत पांच लोगों को गो’ली लगी है। आनन-फानन में सभी घा’यलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है। सभी घा’यलों की हालत गंभीर बनी हुई है। गो’लीबारी की इस घट’ना से इलाके में दह’शत का माहौल है। घटना नरपतगंज थाना क्षेत्र के सिमराही की है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात जमीनी वि’वाद को लेकर दो पक्षों के बीच वि’वाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बात खून खराबे तक पहुंच गई और करीब 50 राउंड गो’लीबारी से पूरा इलाका दहल गया। फाय’रिंग की इस घट’ना में दादा-पोता समेत मकान के निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री और मजदूर समेत पांच लोग गो’ली लगने से घायल हो गए। घा’यल ब्रह्मदेव यादव के पोता मनीष ने बताया कि मिरदौल पंचायत के सिमराही टोला स्थित जमीन पर उनके दादा मिस्त्री, लेबर से काम करवा रहे थे।
इसी दौरान बिशनपुर के मुखिया अमरेंद्र यादव, दुर्गानंद यादव,सिकंदर यादव व अज्ञात 50 से 55 लोग अचानक पहुंचे और ब्रह्मदेव यादव से गाली ग्लौज करने लगे। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते आरो’पियों ने फाय’रिंग शुरू कर दी। उधर, घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। फिलहाल पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और फा’यरिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Be First to Comment