बिहार: बिहार में मौसम पलटने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। कई जिलों में गुरुवार से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया। तापमान गिरने और हीटवेव के हालात कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिनों तक आंधी-बारिश और ठनका का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार 22 अप्रैल को उत्तर-पूर्व, पूर्वी और दक्षिण-पश्चिम बिहार के अधिकतर जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की आशंका है। रविवार को सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली और समस्तीपुर जिले को छोड़कर पूरे बिहार मौसम खराब रहने के आसार हैं।
24 अप्रैल से राज्य में आंधी-तूफान और बारिश का सिलसिला तेज हो जाएगा। इस दौरान राज्य भर में मौसम खराब रहने की आशंका है। सोमवार को वैशाली, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, पूर्णिया, किशनगंज समेत 21 जिलों में आंधी-तूफान, बिजली और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में आंधी-बारिश का सिलसिला 26 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में गिरावट आने के भी आसार हैं। लोगों को तूफान और आकाशीय बिजली से सचेत रहने की चेतावनी जारी की गई है। अगले पांच दिनों तक राज्य में हीटवेव चलने की संभावना न के बराबर है।
Be First to Comment