Press "Enter" to skip to content

पटना में इस्कॉन मंदिर के एक साल पूरे, 12 साल में हुआ था तैयार ….

पटना: राजधानी पटना में स्थित इस्कॉन मंदिर के एक साल पूरे हो गए है। आपको बता दें कि मंदिर के निर्माण में 12 साल का समय लगा था। साथ ही 100 करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ था। वहीं, अक्षय तृतीया के दिन इसका प्राण प्रतिष्ठा के साथ उद्घाटन हुआ था। आज अक्षय तृतीया के दिन हिन्दू पंचांग के अनुसार मंदिर के एक साल पूरे हुए है. इस मौके पर मंदिर में कई खास आयोजन हुए है। आज यहां 12 बजे भगवान का महाभिषेक है।  इसके बाद यहां महाप्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।  साथ ही 21 और 22 अप्रैल को दो दिन कीर्तन मेले का आयोजन किया गया है।

Iskcon Temple Set To Open Today | Patna News - Times of India

यहां 56 भोग का आयोजन किया जाएगा। साथ ही वृंदावन और मायापूर से कृतन की टीम आई है. मंदिर के एक साल पूरे होने के मौके पर मंदिर की भव्य सजावट की गई है. मंदिर देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है। यहां भक्तों की भारी भीड़ भी देखने को मिल रही है।  मंदिर में इस मौके पर वृंदावन की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही जल्द यहां रेस्टोरेंट की शुरुआत होगी। साथ ही गेस्ट हाउस का भी शुभारंभ होगा। नंद गोपाल दास ने बताया कि यहां ऑडिटोरियम का काम अंतिम चरण में है।

मंदिर के प्रवक्ता के अनुसार इस्कॉन से लोगों की अपेक्षा बढ़ रही है। वहीं, मंदिर के पीछे संत निवास का निर्माण हो रहा है। साथ ही लाइबेंटी का भी निर्माण होगा. बता दें कि राज्य के अलग-अलग जिलों में भी मंदिर खोले जाएंगे. गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, भागलपुर और बक्सर में मंदिर का निर्माण होगा।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *