पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की राजनीति अब सियासी बयानों से पोस्टर वॉर पर पहुंच गई है। नीतीश कुमार के लाख मना करने के बावजूद एक बार फिर से आरजेडी ने नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताया है। हालांकि खुद नीतीश कुमार कह चुके हैं कि वो पीएम उम्मीदवार नहीं है। लेकिन पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताया गया है। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव के लिए काफी कुछ कहा गया है।
आरजेडी कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में विपक्ष के नेताओं को दिखाया गया है। जिसमें तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव घेरे हुए खड़े दिखाई देते हैं। और कुर्सी पर नीतीश कुमार बैठे हैं। और लिखा है कि 2024 प्रधानमंत्री नीतीशे कुमार है।
पोस्टर पर बीजेपी का तंज
जिसपर अब बीजेपी ने तंज कसा है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा कि सीएम नीतीश कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं। वहीं आरजेडी बयानों-पोस्टरों से बारंबार कहती है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री हैं। नीतीश कुमार का भविष्य आश्रम में होगा ये सभी को पता है। लेकिन आरजेडी नीतीशजी को जबरन धकियाकर बाहरकर तेजस्वी को सीएम बनाना चाह रही है।
आपको बता दें हाल ही में जदयू के एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार लोगों से अपील की थी कि उन्हें पीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रदर्शित न करें। वो पीएम उम्मीदवार की रेस में नहीं हैं। वो सिर्फ आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। और सभी विपक्षी दलों का लक्ष्य बीजेपी को हराना है। हाल ही में नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी और डी राजा से मुलाकात की थी। विपक्ष की मजबूती और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।
Be First to Comment