Press "Enter" to skip to content

मेहसी प्रखंड के विशम्भरपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण

मोतिहारी:  स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित एक टीम ने मेहसी प्रखंड स्थित विशम्भरपुर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डाॅ अंजनी कुमार के निर्देशानुसार गठित इस टीम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख पीपरा कोठी, रजनीश कुमार यादव शामिल थे। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य टीम में शामिल प्रखंड प्रमुख पीपराकोठी रजनीश कुमार यादव, जिला स्वास्थ्य समिति से डीसीएम नंदन झा एवं केयर इंडिया की डीटीएल श्रीमती स्मिता सिंह ने सेंटर पर उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही सेंटर पर मौजूद मरीजों से भी वहाँ मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जाना। इस टीम ने सेंटर पर मौजूद पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कई जरूरी और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मरीजों को और बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने, सेंटर पर आने वाले लोगों का हर स्तर पर ख्याल रखने, सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही स्वास्थ्य से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने समेत अन्य आवश्यक और जरूरी निर्देश दिए गए।

सेंटर पर सरकार द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है:

प्रभारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विपुल कुमार ने इस दौरान टीम को जन आरोग्य समिति के दायित्व एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 12 प्रकार की दी जाने वाली सेवा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नंदनी कुमारी द्वारा निरीक्षण टीम को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे टेलीमेडिसिन के माध्यम से बीमार व्यक्तियों का उपचार, ई-संजीवनी, गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व जांच, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, मां एवं बच्चे का टीकाकरण का कार्य, आपातकालीन सेवा, कुत्ता काटने के पश्चात लगाई जाने वाली सुई एवं सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति के उचित उपचार हेतु रेफर का प्रबंधन का कार्य किया जाता।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है: डीसीएम

डीसीएम नंदन झा ने बताया, सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ सरकार ही द्वारा जनहित में चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाता है। ताकि कोई भी लाभार्थी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित नहीं रह सके और क्षेत्र के अधिकाधिक जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। वहीं, उन्होंने बताया कि सेंटर पर सीएचसी की तरह प्रतिदिन लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सरकार द्वारा निःशुल्क दी जा रही है। ताकि लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े और सामुदायिक स्तर पर सभी लोग सुविधाजनक तरीके से अपना उपचार करा सकें।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *