पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर जहां 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी को रोकने के लिए दिल्ली में विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए अलग अलग राजनीतिक दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व सीएम और नीतीश कुमार के सहयोगी जीतन राम मांझी भी गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की सारी खूबियां है। वह विपक्ष के नेताओं से मिलकर अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश का साथ नहीं छोड़ेंगे।
जीतन राम मांझी ने अमित शाह से मुलाकात के दौरान माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की। मांझी ने अमित शाह को माउंटेन मैन के बारे में कराया। कहा कि हमलोगों कई वर्षों से माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं। बाबा दशरथ मांझी ने इतना बड़ा काम किया है, उन्होंने पहाड़ को काट कर सड़क बना दिया। दुनिया में एक मिशाल पेश की। उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। उनके चाहने वाले और बिहार की जनता भी चाहती है कि माउंटेन मैंन को भारत रत्न मिले।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले की जीतनराम मांझी ने बिहार में गरीब संपर्क यात्रा निकाली थी। इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए मांझी ने अपने बेटे एवं नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर दी। मांझी ने तो अपने बेटे को सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ज्यादा काबिल सीएम कैंडिडेट भी बता दिया था।
Be First to Comment