मुजफ्फरपुर: इस वर्ष ”युवा शक्ति-बिहार की प्रगति” थीम पर बिहार दिवस का आयोजन किया जाएगा। 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस के आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। सरकारी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें स्कूली बच्चों के गायन, नृत्य, पेंटिंग प्रतियोगिता के अलावा सभी स्कूलों में उत्सव का आयोजन होगा।
बिहार दिवस 22 मार्च को जिला के सभी प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे, जो उस विद्यालय के पूरे पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को बिहार के गौरव गाथा के बारे में बतायेंगे। प्रभात फेरी के उपरांत विद्यालयों में विशेष शिक्षा एसेम्बली के माध्यम से बिहार गौरव गान एवं बिहार प्रार्थना गीत को बच्चों को सुनाने अथवा उनके गाने की व्यवस्था करेंगे।
22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी के आयोजन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और नगर परिषद क्षेत्र के सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित प्रभात फेरी सहित कई कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता जिला के गौरव प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ बिहार दिवस के अवसर पर जिले में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
बिहार दिवस के अवसर पर शहर और गांव नीली रोशनी से जगमग होंगे। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों और शहरों के प्रमुख चौक चौराहों पर बने गोलंबरो पर रंग बिरंगे झालर लगाकर नीली रोशनी की जाएगी। शहर के कलेक्ट्रेट प्रखंड अंचल कार्यालय गोलंबरों पर रंग बिरंगी लाइट से सजाया जाएगा। शहर में दिनभर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
Be First to Comment