Press "Enter" to skip to content

बिहार: कोचिंग पढ़ने गई बीए की छात्रा का अपह’रण, सीमा वि’वाद में उलझी रही पुलिस

सहरसा: बिहार के सहरसा में मंगलवार को सुबह साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली छात्रा के अपह’रण का मामला सामने आया है। बीए की छात्रा काजल कुमारी सुबह सात बजे घर से कोचिंग सेंटर के लिए निकली थी। लेकिन वो कोचिंग नहीं पहुंची। और छात्रा की साइकिल नहर के पास से बरामद हुई। पुलिस की ढुलमुल रवैए से भी लोगों में आक्रोश है। मामला सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के रहुआमणी का है। जब बीए की छात्रा काजल साइकिल के लिए कोचिंग के लिए निकली थी। लेकिन इसी दौरान अचानक वो गायब हो गई। और उसकी साइकिल रहुआमणी नहर के पास पड़ी मिली। जिसके बाद अप’हरण का शक गहरा गया। जैसे ही छात्रा के अपह’रण की सूचना परिजनों को मिली। वैसे ही पुलिस को सूचना दी गई। लेकिल पुलिस की लेटलतीफी पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। इस बीच सदर थाना और बनगांव थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।

Kidnapping of BA student who went to study coaching bicycle found near  canal police engaged in border dispute - कोचिंग पढ़ने गई बीए की छात्रा का  अपहरण, नहर के पास मिली साइकिल,

बीए की छात्रा का अपह’रण!
हालांकि बाद में जानकारी मिलने पर बनगांव थानाध्यक्ष विनोद कुमार जाम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की छानबीन की उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। वहीं दूरी तरफ लोगों ने पुलिस के खिलाफ सुस्ती बरतने का आरोप लगाया। सुबह-सुबह छात्रा के अपह’रण की खबर से इलाके में हड़ंकप मचा है। छात्रा के अपह’रण की क्या वजह हो सकती है। इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *