पटना : बिहार पुलिस की तरफ से लगातार इस बात की कोशिश की जा रही है कि भोजपुरी के अश्ली’ल और जातिसूचक गानों पर रोक लगाई जाए. इसको लेकर पुलिस का रवैया बेहद सख्त रहा है.
प्रशासन की तरफ से इसको लेकर रूख भी साफ कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले ही प्रशासन के द्वारा यह आदेश जारी किया गया था कि पूरे प्रदेश में किसी भी त्योहार खासकर शिवरात्रि और होली के मौके पर अश्ली’ल गाना बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल प्रदेश की जनता की तरफ से इन अश्लील गानों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है. साथ ही इन अश्ली’ल गानों की वजह से कई जगहों पर मार’पीट की घ’टनाएं भी आम हो गई हैं।
ऐसे में बिहार पुलिस की तरफ से इसी मामले पर कार्रवाई करते हुए भोजपुरी के एक सिंगर को गिर’फ्तार किया गया है. समस्तीपुर पुलिस ने धर्मविशेष के खिलाफ अश्लील शब्दों का प्रयोग कर गाए गए गाने को लेकर एक गायक को गिर”फ्तार किया है. इस गीत को संगीतबद्ध करनेवाला संगीतकार अभी फ’रार है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है. इस संगीतकार को दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के अरेई नया टोला विरदीपुर का बताया जा रहा है. उस संगीतकार का नाम किशन सहनी बताया जा रहा है.
पुलिस को एक धर्म विशेष को टारगेट कर गाए गए गाने की वजह से शिकायत मिली थी. दरअसल इस शिकायत की मानें तो इससे एक धर्म विशेष के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं. इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई और मामला दर्ज कर गायक की गिर’फ्तारी कर ली गई. वहीं इसके संगीतकार की गि’रफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. लगातार भोजपुरी गायकों के द्वारा अश्लील गानों को गाने का सिलसिला जारी रहा है. इसी को लेकर प्रशासन सख्त है.
बता दें कि समस्तीपुर पुलिस अब इस अश्लील गाने के संगीतकार के खिलाफ छापेमारी कर रही है ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके. वहीं गाने के गीतकार और गायक को पुलिस ने गिर’फ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. बिहार पुलिस के विशेष शाखा ने इन गानों के खिलाफ हाल ही में एक एडवाइजरी जारी की है.
Be First to Comment