Press "Enter" to skip to content

पटना में छात्रों ने शिक्षक का कर लिया अपह’रण, फिरौती मांगी और 12 दिन बाद मा’रपीट कर छोड़ा

पटना: राजधानी पटना में से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है जहां एक शिक्षक को चार छात्रों ने अग’वा कर लिया और उनके साथ ज’मकर मा’रपीट भी की. जिसके बाद रात शिक्षक की पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दबाव बनाया तो स्कॉर्पियो सवार किड’नेपरों ने 12 दिन बाद मा’रपीट कर शिक्षक को सगुना मोड़ के पास छोड़ दिया.

patna crime news as teacher kidnapped by students as demands ransom skt |  पटना में 4 छात्रों ने शिक्षक का कर लिया अपहरण, फिरौती मांगी और 12 दिन बाद  मारपीट कर छोड़ा

बताया जा रहा है पटना के गर्दनीबाग थाने के अलीनगर के पास से पूर्व शिक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव को चार स्टूडेंट ने अग’वा कर लिया. फिर 26 फरवरी की देर रात टीचर की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी.

मिली जानकारी के अनुसार यह वा’रदात 14 फरवरी की रात की है जब अजीत कुमार अलीनगर किराये के कमरे से RPS मोड़ स्थित घर के लिए निकले. वही पहले से घात लगाये स्कॉर्पियो सवार चारों छात्र उन्हें जबरदस्ती स्कॉर्पियों में बैठा लिया और अपने साथ ले गये.

इस मामले में पत्नी ने बताया कि वह डर से 12 दिनों तक चुप थी. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके पति को मा’रा पि’टा जा रहा है तो वो तुरंत गर्दनीबाग थाने को सूचना दी. इसके बाद गर्दनीबाग के पुलिस की टीम के साथ छापेमारी शुरू की.

वही पुलिस की दबिश की वजह से किडनेपर ने पूर्व शिक्षक को सगुना मोड़ के पास छोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि पत्नी रश्मि के बयान पर चार लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे पैसों के लेनदेन का विवाद है. फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *