गया: गया जिले के बेलागंज थाना में बुधवार की रात डीहा गांव के ग्रामीणों ने चो’री के आ’रोप में तीन युवकों की जमकर पि’टाई कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौ’त हो गई। बताया जाता है चो’री की नियत से ये सभी युवक गांव में हथि’यार लेकर घूम रहे थे। ग्रामीणों ने जब इनसे गांव में आने की जानकारी मांगी तो ये भागने लगे। इस बीच सभी अपराधियों ने गांव वालों को डराने के लिए गो’लियां भी चलाई, लेकिन ग्रामीणों ने इन्हें खेदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पि’टाई कर दी।
ग्रामीणों की माने तो लगभग आधा दर्जन युवक हथि’यार के साथ एक चार पहिया वाहन में आए थे, जिसमें कुछ भागने में सफल हो गए। पकड़े गए युवकों को पि’टाई करने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस के हवाले तो कर दिया, लेकिन उनमें से एक कुरीसराय निवासी मो. बाबर (28 वर्ष), पिता स्वर्गीय औरंगजेब आलम की मौ’त हो गई, जबकि दो को इलाज के लिए मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थित गंभीर होने के कारण दोनों आरो’पियों को पटना रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व एक महीना के अंदर चो’री की घट’नाएं लगातार हो रही थी। दो दिन पूर्व ही एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था, जहां से लगभग पांच लाख की संपत्ति चो’री कर ली गई थी। इससे पूर्व एक ही रात में छह घरों में चो’री की घट’ना घ’टी थी। गांव वालों ने कहा कि बुधवार की रात गांव से एक बारात निकली थी। पूरा गांव सन्नाटा था। उसी दौरान किसी अपरा’धिक घट’ना को अंजाम देने के नियत से स्कॉर्पियो से आए आधा दर्जन से अधिक अप’राधियों में तीन को पकड़कर मा’रपीट करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
घ’टना के बाद मृ’तक के आक्रोशित परिजनों ने बेलागंज के रामपुर मोड़ को जाम कर दिया, जिसे दो घंटे बाद प्रशासन के आश्वासन पर खोल दिया गया। वहीं, भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार, जिला कमेटी सदस्य व बेलागंज के माले नेता मुंद्रिका राम व आइसा नेता मो.शेरजहां ने इस जघन्य घट’ना की निंदा करते हुए तत्काल मॉब लिंचिंग के आरो’पियों को गि’रफ्तार करने की मांग की है। साथ ही मृ’तक के एक परिजन को सरकारी नौकरी व 20 लाख मुआवजा देने की मांग उठाई है।
भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि पूरा मामला स्थानीय पुलिस की लापरवाही और कानून व्यवस्था की विफलता का नतीजा है, इसलिए अविलंब बेलागंज थाना अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए। माले नेताओं ने कहा है कि डीहा में घटित मॉब लांचिंग की घट’ना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पी’ड़ितों को न्याय दिलाने के लिए व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए माले सड़क पर भी संघर्ष करेगा।
Be First to Comment