मुजफ्फरपुर: रेल यात्रियों से जबर’न अवैध व’सूली करने वाले पुलिस कर्मी पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। वीडियो वायरल होने के बाद रेल एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। आरो’पी पुलिसकर्मी कृष्णकांत सिंह को निलंबित किया गया है। लाइन हाजिर कर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। मुजफ्फरपुर रेल एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
मुजफ्फरपुर रेल थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। आ’रोपी पुलिस कर्मी पर रेलयात्रियों ने जब’रन अवै’ध उगा’ही का आ’रोप लगाया। लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस जवान ट्रेन की शौचालय में छिप गया। जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंच गयी। जिसके बाद आ’रोपी पुलिस कर्मी को बाहर निकाला गया। इस दौरान कई यात्री यह आ’रोप लगा रहे थे कि मुझसे तीन हजार रुपया लिया तो कोई दो हजार रुपये पुलिस कर्मी द्वारा लिये जाने का आरो’प लगा रहे थे। यात्रियों ने आ’रोपी पुलिस कर्मी का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जिसके बाद देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में रेल पुलिस मुजफ्फरपुर की करतूत सामने आई। जिसके बाद मामला संज्ञान में आने पर रेल एसपी मुजफ्फरपुर डॉ.कुमार आशीष ने वायरल वीडियो की जांच कर रेल पुलिस उपाधीक्षक से जांच प्रतिवेदन मांगा। जांच प्रतिवेदन में वायरल वीडियो की पुष्टि हो गई। डीएसपी के रिपोर्ट के आधार पर रेल थाना मुजफ्फरपुर में पदस्थापित जवान कृष्णकांत सिंह पाया गया।
जिसके बाद रेल एसपी ने तत्काल निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। इतना ही नहीं विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की भी मांग की है। बता दे कि इस जघन्य अ’पराध के पीछे अगर पर्याप्त साक्ष्य आधार बन जाए तो बर्खास्तगी तक का प्रावधान है। मुजफ्फरपुर रेल एसपी के इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वही रेलयात्री इस कार्रवाई के लिए रेल एसपी को धन्यवाद दे रहे हैं।
Be First to Comment